होलिका दहन 28 मार्च रविवार को है. होलिका दहन से कुछ दिन पहले, प्रत्येक इलाके में एक स्थान पर एक पेड़ रखा जाता है, जिसमें होली से एक दिन पूर्व आग लगा दी जाती है. आग लगाने से पूर्व श्रद्धालु उस पर लकड़ियां, घास, पुआल और गोबर के उपले रख देते हैं. फाल्गुन मास की पूर्णिमा आते-आते ये सारा ढेर सूख जाते हैं और जलने लायक हो जाते हैं.
#Holi2021 #HolikaDahan2021 #HolikaDahanOfferThings